BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Sunday, February 28, 2010




होली

होली आयी होली आयी,
रंग बिरंगी होली आयी,
लाल हरा नीला पीला,
हर तरफ है रंगों का मेला !

ये पर्व है रंगों का,
आपस में प्यार बढ़ाने का,
सारे गम भुलाके हम,
होली खेले सबके संग !

रंगों की फुहार है,
गीतों की बहार है,
हाथों में रंग लिए,
आओ हम सब झूमे गाए !

पिचकारी की धार,
रंगों की बौछार,
खुशियों का है भरमार,
आया है होली का त्यौहार !






17 comments:

Apanatva said...

होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ

निर्मला कपिला said...

होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। बहुत अच्छी लगी कविता।

Kusum Lohani said...

होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

मनोज कुमार said...

हैप्पी होली।

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

very very awesomely put across!!!

happy holi babli ji...

jamos jhalla said...

happy colourful holi .if not colours than with roli|

संजय भास्‍कर said...

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Chandan Kumar Jha said...

सुन्दर गीत । आपको होली की हार्दिक शुभकामनायें ।

Anonymous said...

बबली आपको और आपके परिवार को होली कि ढेरों शुभकामनाये!

सम्वेदना के स्वर said...

আমাদের অনুরোধ
আমাদের ব্লগে এক বার ভিসিট করুন..
দলের শুভেচ্ছা ও প্রীতি জানায়..

आपकी कविता ने होली पर बचपन याद दिला दिया..
आपकी शायरी अच्छी है..विचार खूबसूरत हैं. थोडा मीटर
का ध्यान रखें..
होली को देखने का हमारा एक नया अंदाज़ है..सच है
इसलिए थोडा कड़वा है..आपकी प्रतिक्रिया चाहेंगे हम..

देवेन्द्र पाण्डेय said...

बहुत खूब.
..होली की ढेर सारी बधाइयाँ.

dipayan said...

A very beautiful & sweet poem. Happy Holi to you and your family too.

indicaspecies said...

Wishing you a very happy Holi.:)

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar said...

बहुत सुन्दर एवम सरल शब्दों में लिखा गया गीत---आपको भी होली की हार्दिक शुभकामनायें।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

सुन्दर समसामयिक रचना!
होली की बधाई स्वीक्र करें!

पी.एस .भाकुनी said...

होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

विजयप्रकाश said...

होली के रंगो को, भावना को सजीव करती कविता...आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें.