BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Sunday, August 15, 2010


स्वतंत्रता दिवस

हम जिस माता की है संतान,
भारत माता तुझे प्रणाम,
अपनेपन के साथ सदा रहेंगे,
मिलकर सुख-दुःख साथ सहेंगे !

हम
मिलकर देश की रक्षा करेंगे,
कर्त्तव्य से कभी मुँह मोड़ेंगे,
एक सुर में फिर हम सब बाधेंगे,
माँ तेरी ममता पर नतमस्तक रहेंगे !

हम सब मिलकर देश को बचायेंगे,
देश को प्रगति की ओढ़ बढ़ायेंगे,
उन शहीदों की क़ुरबानी को नहीं भूलेंगे,
माँ की बलिवेदी पर अर्पण प्राण करेंगे !

मेरा, तेरा, इसका, उसका,
ये वतन है हम सबका,
अपने देश की करेंगे हिफाज़त,
मिटा देंगे हम एक दूजे से नफ़रत !



19 comments:

Amrit said...

Absolutely awesome :)

मनोज कुमार said...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ!

Deepak Shukla said...

Hi..

Khai hain tumne jo kasmen..
Unme hum bhi sath hai..
Desh par mere bhi arpit..
Mere man aur pran hain..

Deepak..

वन्दना अवस्थी दुबे said...

स्वाधीनता दिवस पर हार्दिक शुभकामानाएं.

Rohit Singh said...

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....आपको और आपके परिवार को..देश के लिए कुछ करने का मौका मिले...आमिन

Anonymous said...

shubhkaamayein.....

जयकृष्ण राय तुषार said...

apki deshbhakti ko mera naman

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

बहुत सुन्दर जज्बा!!

अरुणेश मिश्र said...

प्रशंसनीय ।

Amrit said...

Read it once again with wife...very nice

Anonymous said...

स्वाधीनता दिवस पर हार्दिक शुभकामानाएं.
bahut hi achhi rachna....

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

waakai nafrat mitaa deni chahiye!

bhaarat mata ki jai!

www.dakbabu.blogspot.com said...

न मेरा, न तेरा, न इसका, न उसका,
ये वतन है हम सबका,
अपने देश की करेंगे हिफाज़त,
मिटा देंगे हम एक दूजे से नफ़रत !
...सुन्दर कविता..सार्थक सन्देश..बधाई.

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

acchhi baahvnaa hai urmi...

sandhyagupta said...

विदेश में रहकर भी आप अपने देश को ह्रदय में बसा कर रखती हैं.ऐसे सपूतों पर देश को गर्व है.

Unseen India Tours said...

Sundar Varnan !!Ati Utsahit Karne Wala !!Desh Ko Sadar Naman !

विजय प्रकाश सिंह said...

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं , इस अवसर पर आपकी सुन्दर कविता के लिए साधुवाद ।

पूनम श्रीवास्तव said...

न मेरा, न तेरा, न इसका, न उसका,
ये वतन है हम सबका,
अपने देश की करेंगे हिफाज़त,
मिटा देंगे हम एक दूजे से नफ़रत
bahut hi oj-purn avam ek ekta ka sandesh deti huibadhiya post .aapko bhi badhai.
poonam

Satish Saxena said...

बहुत बढ़िया लगता है आपने गहरे दिल से अपने देश को याद किया ! हार्दिक शुभकामनायें ! .