BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Monday, October 31, 2011

बेसहारा औरत

एक औरत,
मासूमियत भरी,
देखती रही !

आँखें नम-सी,
भूख से तड़पती,
पैसे माँगती !

दिल ने कहा,
बेबसी देखकर,
करूँ मदद !

पूछा उससे,
क्यूँ माँग रही भीख,
कुछ बोली !

सिर हिलाए,
समझाना चाहती,
वो तो गूँगी थी !

तरस आया,
बेचारी असहाय,
वो थी अकेली !

उसे बुलाया,
संग घर ले आयी,
पनाह दे दी !

खुश हो गई,
काम करना सीखा,
मिली ज़िन्दगी !

39 comments:

अनुपमा पाठक said...

उसे बुलाया,
संग घर ले आयी,
पनाह दे दी !
सहारा देने के पावन प्रयास को नमन!

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति said...

aapne bahut nek kaarya kiya...superb.... और कविता की भावना को भी नमन..

Human said...

बहुत अच्छी व प्रेरणादायक सोच !

Bharat Bhushan said...

किसी के जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने का एक मात्र तरीका. कई मानव जीवन इस प्रकार गरिमामय जीवन जी सकते हैं.

संध्या शर्मा said...

उसे बुलाया,
संग घर ले आयी,
पनाह दे दी !

पनाह के साथ नयी जिंदगी दे दी... इस पावन प्रयास को नमन है... सुन्दर रचना...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सुन्दर भाव .. ऐसे ही कुछ लोगों की ज़िंदगी को पनाह मिल जाए .

Ruchi Jain said...

bhaut hi achi poem hai..

S.N SHUKLA said...

खूबसूरत प्रस्तुति , आभार .

संतोष त्रिवेदी said...

एक साथ कई रंग !

M VERMA said...

सुन्दर भाव ..
काश ..

Rakesh Kumar said...

आपकी पावन भावना और सुन्दर प्रयास
बहुत ही सराहनीय है.

काश! हम सब में दुखियारों को मदद
करने की भावना का उदय हो.

आभार.

आप 'नाम जप' के बारे में मेरी पोस्ट पर
अपने अमूल्य विचार और अनुभव बताईयेगा.

दिलबागसिंह विर्क said...

सुंदर हाइकु कविता

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

गरीब असहाय जर्रूरत मंद लोगों की मदद करनी चाहिए,प्रेरणादायक अच्छी सुंदर पोस्ट...

डॉ. मोनिका शर्मा said...

सुंदर भावना लिए कविता .....

Amrit said...

Sad & Sweet post poem

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

uttam....

ऋता शेखर 'मधु' said...

बहुत अच्छी हाइकु कविता...सहृदयता का परिचय देती हुई|बधाई.

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) said...

दया और सहानुभूति कार्यरूप में परिणित हो इससे बड़ा कार्य और कुछ नहीं हो सकता है.यही सच्ची सेवा है.पूजा भी यही है.

Kunwar Kusumesh said...

sabhi HAIKU badhiya hain.

Kailash Sharma said...

बहुत सार्थक और प्रेरक भाव...

Maheshwari kaneri said...

बहुत खुबसूरत प्रस्तुति ....

SANDEEP PANWAR said...

रचना अच्छी बनी है।

ashok andrey said...

manviya drishti ko piroti yeh kavita mun ko chhuti hai,apne ek achchhe vishay ko chhua hai kiske liye mai apko badhai deta hoon.

vidya said...

बहुत सुन्दर रचना ...आपको हार्दिक बधाई.

संजय भास्‍कर said...

बहुत खूब...मजे़दार सोच..शुभकामनायें ।

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

maarmik....ati sundar

amrendra "amar" said...

खूबसूरत प्रस्तुति , आभार .

Jeevan Pushp said...

बहुत दयापन और मदद का भाव लिये इस रचना के लिये बधाई..

मेरी नई पोस्ट के लिये आपका स्वागत है ..

Dr.NISHA MAHARANA said...

excellent.

prerna argal said...

bahut hi saarthak aur sunder prastuti.bahut badhaai aapko.

मुझे ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है , की आपकी पोस्ट आज की ब्लोगर्स मीट वीकली (१६)के मंच पर प्रस्तुत की गई है /आप हिंदी की सेवा इसी तरह करते रहें यही कामना है /आपका
ब्लोगर्स मीट वीकली के मंच पर स्वागत है /आइये और अपने विचारों से हमें अवगत करिए / जरुर पधारें /

अशोक कुमार शुक्ला said...

आदरणीय महोदया
प्रेम की उपासक अमृता जी का हौज खास वाला घर बिक गया है। कोई भी जरूरत सांस्कृतिक विरासत से बडी नहीं हो सकती। इसलिये अमृताजी के नाम पर चलने वाली अनेक संस्थाओं तथा इनसे जुडे तथाकथित साहित्यिक लोगों से उम्मीद करूँगा कि वे आगे आकर हौज खास की उस जगह पर बनने वाली बहु मंजिली इमारत का एक तल अमृताजी को समर्पित करते हुये उनकी सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिये कोई अभियान अवश्य चलायें। पहली पहल करते हुये भारत के राष्ट्रपति को प्रेषित अपने पत्र की प्रति आपको भेज रहा हूँ । उचित होगा कि आप एवं अन्य साहित्यप्रेमी भी इसी प्रकार के मेल भेजे । अवश्य कुछ न कुछ अवश्य होगा इसी शुभकामना के साथ महामहिम का लिंक है
भवदीय
(अशोक कुमार शुक्ला)

महामहिम राष्ट्रपति जी का लिंक यहां है । कृपया एक पहल आप भी अवश्य करें!!!!
भवदीय
(अशोक कुमार शुक्ला)

G.N.SHAW said...

unique steps. congratulation

सहज साहित्य said...

हाइकु के माध्यम से सरल शब्दों में अपनी बात कह दी है उर्मि जी ! बहुत बधाई!

tips hindi me said...

अच्छी प्रस्तुति |
अपने ब्लॉग का लिंक बनाने के लिए यहाँ कलिक करें |

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति!!

shephali said...

बहुत सही रास्ता दिखाया है एक बेसहरा हो

Rajeev Panchhi said...

Good one! Thanks!

विश्वमोहन said...

अप्रतिम संदेश।

Onkar said...

बहुत बढ़िया