BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Wednesday, December 9, 2009


प्रिय मित्रों
मैं एक महीने के लिए छुट्टी पर जा रही हूँ ! आप सभी को बहुत याद करुँगी! क्रिसमस और नए साल की हार्दिक शुभकामनायें आप सब को और आपके परिवार को!

बबली (उर्मी)

Sunday, December 6, 2009




नवनिर्माण

जहाँ नैतिकता का पतन हो,
मानवता का दफ़न हो,
जहाँ नवयुवकों के सर पे कफ़न हो,
फिर भी करेंगे अपने वतन को सलाम हम !


जिसके बच्चे के सीने में जलन हो,
मानव-मानव से त्रस्त हो,
क़दम-क़दम पर धोखा, भ्रष्टाचार और रिशवत हो,
फिर भी करेंगे अपने वतन को सलाम हम !

नैतिकता का अब बोलबाला कहाँ,
आदम-आदमखोर बनकर रहता है जहाँ,
छातियाँ भी डरती है संगीनों से,
फिर भी करेंगे अपने वतन को सलाम हम !

जनता भी कम नहीं कमीनों से,
होती है बलात्कार सामने,
पूछते फिरते हैं, कल की घटना सुना है आपने,
फिर भी करेंगे अपने वतन को सलाम हम !










Tuesday, December 1, 2009




रसगुल्ला

गोल गोल रसीले,
अरे ये तो हैं रसगुल्ले,
जो भाये मन सबका,
ये मिठाई है गज़ब का !


मम्मी ने आज दोस्तों को बुलाया,
अपने हाथों से बनाया रसगुल्ला खिलाया,
गरमागरम रसगुल्ले खाकर सबको आनंद आया,
प्यार से भरा मिठाई सबके मन को भाया !

गुजराती हो या पंजाबी, बिहारी हो या बंगाली,
सबको लगे ये रसगुल्ले निराली,
पूजा हो या फिर जन्मदिन,
खाते रहो रसगुल्ले प्रतिदिन !