माइकेल जैक्सन की याद में देखते ही देखते वक़्त तेज़ रफ़्तार से बीत गया, आज वो दुखभरा दिन फिर से लौटकर आ गया ! माइकेल जैक्सन के गाने थे सबको प्यारे, उनके गाने के साथ नाचने के क्या कहने ! जैक्सन का हर एक प्रदर्शन था कमाल, सब लोग जैक्सन के गाने सुनकर होते थे बेहाल ! पर जैक्सन हम सबको छोड़कर अचानक चले गए, पूरी दुनिया जैक्सन के चले जाने के गम में खो गए ! जो ख़्वाब में न सोचा वो हकीक़त बन गया, जैक्सन के निधन का आज पूरा एक साल हो गया ! |
---|
Friday, June 25, 2010
Posted by Urmi at 10:34 PM 20 comments
Saturday, June 12, 2010
प्रिय मित्रों,
मैं कुछ दिनों के लिए घूमने जा रही हूँ! आप सभी को बहुत याद करुँगी! आप सभी का पोस्ट मैं आकर पढूंगी! आप सब अपना ख्याल रखियेगा! जल्द मुलाकात होगी!
Posted by Urmi at 9:27 PM 9 comments
Sunday, June 6, 2010
ख़ूबसूरत ख़ूबसूरत है वो दिल, जो किसीके दर्द को समझे ! ख़ूबसूरत है वो एहसास, जो किसीके दर्द का मरहम बने ! ख़ूबसूरत है वो जज़्बात, जो किसीका एहसास करें ! ख़ूबसूरत है वो बातें, जो किसीका दिल न दुखाएं ! ख़ूबसूरत है वो आँसू, जो किसीके दर्द को महसूस करके बह जाएँ ! ख़ूबसूरत है वो हाथ, जो किसीको मुश्किल वक़्त में थाम लें ! ख़ूबसूरत है वो कदम, जो किसीकी मदद के लिए आगे बढ़ें ! ख़ूबसूरत है वो सोच, जो किसीके लिए अच्छा सोचे ! |
---|
Posted by Urmi at 11:39 PM 14 comments
Tuesday, June 1, 2010
अलग अलग हर इंसान के विचार होते हैं अलग, पूजा करने के तरीके होते हैं अलग ! आसमान में चाँद और जगमगाते तारे हैं अलग, खिलखिलाते सूरज की बात है अलग ! रहन सहन हर किसीके है अलग, बात करने के ढंग है सबके अलग ! नेताओं के लम्बे चौड़े भाषण की बात है अलग, अपने वादे से मुकड़ जाने में है सबसे अलग ! माँ पिताजी के भरपूर प्यार की बात है अलग, भाई बहन का अटूट प्यार है अलग ! मेहनत मज़दूरी करके गरीब हैं अलग, दौलत के अहंकार में अमीर होते हैं अलग ! घर में मिलजुलकर रहने की बात है अलग, अपनापन बनाये रखने में है बात अलग ! मुश्क़िलों का सामना करने की बात है अलग, धैर्य और हिम्मत से सुलझाने की बात है अलग ! |
---|
Posted by Urmi at 6:25 AM 15 comments
Subscribe to:
Posts (Atom)