BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Thursday, March 4, 2010




बदलता ज़माना

कैसा बदल गया है ज़माना,
धरम के नाम पर हो रहा है दंगा,
जनता को झूठा दिलासा देते हैं नेता,
सिर्फ़ लम्बी चौड़ी भाषण है सुनाता !

रिशवत, घुसखोरी और चोरी,
इसमें भरा है देश पूरी,
चारों ओर है लड़ाई और लूटमार,
भाईचारे के नाम पर हो रहा है वार !


जिस देश पर लाखों हुए कुर्बान,
नज़र आता है टूटे हुए मंदिर मकान,
मासूम लोग देते हैं बलिदान,
क्या यही है मेरा भारत महान !


आओ सब मिलकर वतन को बचायें,
गरीबी और लाचारी को मिटायें,
ले आये हर आंगन में खुशियाँ,
बदल दे इस नए ज़माने की रीतियाँ !











13 comments:

विजयप्रकाश said...

सुंदर कविता. आज के समय की सच्चाई, आम आदमी के आक्रोश, भावनाओं एवं इस स्थिति को बदलने की प्रेरणा सभी को आपने कविता में पिरो दिया है.चित्रों का चुनाव हमेशा की तरह कविता का पूरक है.

मनोज कुमार said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति।
इसे 06.03.10 की चिट्ठा चर्चा (सुबह ०६ बजे) में शामिल किया गया है।
http://chitthacharcha.blogspot.com/

arvind said...

आओ सब मिलकर वतन को बचायें,
गरीबी और लाचारी को मिटायें,
ले आये हर आंगन में खुशियाँ,
बदल दे इस नए ज़माने की रीतियाँ .....
सुंदर कविता.

Unseen India Tours said...

What a nice and awakening post !! Really fantastic !! Great

शरद कोकास said...

कैसा बदल गया है ज़माना,
धरम के नाम पर हो रहा है दंगा,
एक कवि को यह चिंता करनी ही चाहिये तभी कविता के सामाजिक सरोकार स्पष्ट होते हैं ।

संजय भास्‍कर said...

बदल दे इस नए ज़माने की रीतियाँ .....
सुंदर कविता.

jamos jhalla said...

welcome to the new world

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

जिस देश पर लाखों हुए कुर्बान,
नज़र आता है टूटे हुए मंदिर मकान,
मासूम लोग देते हैं बलिदान,
क्या यही है मेरा भारत महान !

देश के हालातों पर चिंता व्यक्त करती रचना....सार्थक लेखन

संजय भास्‍कर said...

ले आये हर आंगन में खुशियाँ,
बदल दे इस नए ज़माने की रीतियाँ .....
सुंदर कविता.

संजय भास्‍कर said...

सुन्दर कवितायें बार-बार पढने पर मजबूर कर देती हैं. आपकी कवितायें उन्ही सुन्दर कविताओं में हैं.

Creative Manch said...

जिस देश पर लाखों हुए कुर्बान,
नज़र आता है टूटे हुए मंदिर मकान,
मासूम लोग देते हैं बलिदान,
क्या यही है मेरा भारत महान !


आज के हालात पर चिंतन लिए हुए एक सार्थक रचना है
एक सुन्दर कविता से मुलाकात हुयी
-
-
काश इस कविता के अल्फाजों का कुछ तो असर हो
-
-
शुभ कामनाएं

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

कौमी एकता के लिए आपने
सुन्दर रचना प्रस्तुत की है!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

विडम्बनाओं का सुन्दर वर्णन!