BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Sunday, February 28, 2010




होली

होली आयी होली आयी,
रंग बिरंगी होली आयी,
लाल हरा नीला पीला,
हर तरफ है रंगों का मेला !

ये पर्व है रंगों का,
आपस में प्यार बढ़ाने का,
सारे गम भुलाके हम,
होली खेले सबके संग !

रंगों की फुहार है,
गीतों की बहार है,
हाथों में रंग लिए,
आओ हम सब झूमे गाए !

पिचकारी की धार,
रंगों की बौछार,
खुशियों का है भरमार,
आया है होली का त्यौहार !






Saturday, February 20, 2010




संघर्ष


ज़िन्दगी तुझसे रूठी मैं,
मुझे मनाने की कोशिश करना,
मृत्यु के आलिंगन में जाऊं तो,

मुझे बेवफ़ा कहना !

तुझसे ही प्रेम किया था कभी,
जीने की चाह भी थी तभी,
तेरे ही गीत गाती रही,
तेरे ही धुन पर नाचती रही !

समझी तो थी खुशी तुझे,
गम ही गम समझती रही,
सिर्फ़ ख़्वाब ही तो देखती रही,
कभी परछाई तक भी न देखी !

तुझसे ही शिकवा करती रही,
तेरे ही आस में जीती रही,
तुझे तो समझ ही गयी मैं,
तू मुझे समझ न सका !

अब तो संघर्ष चलता रहा,
आखिर तुझसे हार ही गयी,
शर्म से ढके चेहरे न दिखाऊं तुझे,
तो तुम माफ़ कर देना मुझे !











Sunday, February 14, 2010



वेलेंटाइन डे

कुछ जज़्बात है खोये हुए,
पर होठों पर आकर रुक गए,
बसंती भर से गेसू मेरे,
चेहरे पर आकर रुक गए !


ये दिन है आज मोहब्बत का,
ख़ामोश रहेंगे अब,
आँखों से बयान करेंगे,
ख़ामोश ही रहेंगे लब !






Tuesday, February 9, 2010



तुम्हारी याद

अचानक कल नींद में,
चमक उठी तुम्हारी याद,

गुफ़ाओं के अँधेरे में,
कोहिनूर सी तुम्हारी याद !

उस दिलकश चेहरे का,
दीदार हुआ था बरसों बाद,
भीगी पलकें
ताज़ा कर गयी,
बीते रंगीन लम्हों की याद !


न्हाई में तरसे मन मेरा जब,
दिल भी हो बहुत नाशाद,
ऐसे में दिलाए मुझको सुकून,
रूह अफज़ाई से तुम्हारी याद !







Tuesday, February 2, 2010



हमारा प्यारा देश

यह है हमारा प्यारा देश,
देश है खेत खलिहानों से,
मज़दूरों से किसानों से,
इनमें बसता है हमारा देश,
यह है हमारा प्यारा देश !


बच्चों की खिलखिलाहट से,
पंछियों की चहचहाहट से,
युवाओं की मुस्कुराहट से,

इनमें बसता है हमारा देश,
यह है हमारा प्यारा देश !


कुछ भूखे हैं कुछ गरीब है,
भीख मांगना जिनका नसीब है,
यह दुनिया भी अजीब है,

इनमें बसता है हमारा देश,
यह है हमारा प्यारा देश !