मौसम बारिश का ये मौसम, कुछ याद दिलाता है ! किसीके साथ होने का, एहसास दिलाता है ! फिज़ा भी सर्द है, यादें भी ताज़ा है ! ये मौसम किसीका प्यार, दिल में जगाता है ! भीगी हुई रातें, ख़ामोश सी बातें, ऐसे में कुछ कहूँ तो, हर लफ्ज़ मरहम हो जाता है ! बरसात की है बूँदें, बूँदों में है ख़ुशबू, ये लम्हा दिल का एहसास छू जाता है ! अब कह दो तुम अपने दिल की बात, ये मौसम पल भर में बीत जाता है ! |
---|
Tuesday, October 19, 2010
Posted by Urmi at 10:40 PM 26 comments
Monday, October 11, 2010
तलाश निकले थे कुछ दूर हम, आज़ाद पंछी की तरह, मिल जाए कहीं हमें वो जगह, खुला आकाश, अपनी ज़मीन, पंख फैलाये, हम थे लीन ! जग अपना, खुशियाँ अपनी, लगा जैसे, कहीं वो तो नहीं, आज उड़ने का मन था, कहना कुछ भी कम था, पर पल हर पल एक आस है, आज भी हमें तलाश है ! |
---|
Posted by Urmi at 6:16 AM 21 comments
Tuesday, October 5, 2010
दर्द-ए-दिल शाम होते ही चिरागों को बुझा दिया, तेरी याद में अपने दिल को जला दिया ! क्या करें शायद अपनी राहें जुदा हैं, वफ़ा बस नाम की है, बेवफ़ाई का फ़साना है ! मोहब्बत किया और उसे पहचाना हमने, दिल की बेचैन उमंगों को मिटा दिया तुमने ! रात के जलते दिये दिन में बुझ गए, तेरे प्यार की हर वो यादें मिट गए ! जाने क्या क्या वादा किया था तुमने, पलभर का तेरा साथ भी न पाया हमने ! आसमां पर लिखकर जाऊँ है प्यार तुझसे, इस दिल में तेरे प्यार का चिराग जलता रहे ! |
---|
Posted by Urmi at 1:27 AM 23 comments
Subscribe to:
Posts (Atom)