BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Sunday, October 2, 2011

गाँधी जयंती

राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो,
सभी प्यार से कहते बापू !

तुमने हम सबको मार्ग दिखाया,
सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया !

हम सब तेरी संतानें हैं,
तुम हो हमारे प्यारे बापू !

सीधा-सादा वेश तुम्हारा,
नहीं कोई अभिमान !

खादी की एक धोती पहने,
वाह रे बापू तेरी शान !

एक लाठी के दम पर तुमने,
अंग्रेजों की जड़ें हिलाई !

भारत माँ को आज़ाद कराया,
रखी देश की शान !

आज तुम्हारे जन्मदिवस पर,
हम करते हैं शत शत नमन !


26 comments:

संतोष त्रिवेदी said...

बापू की स्मृति को शतशः नमन !

Kunwar Kusumesh said...

गाँधी जी को शत शत नमन.

अभिषेक मिश्र said...

अर्थपूर्ण पंक्तियाँ. बधाई.

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

sorry to be honest...I dont like Bapu...because of some of his acts!

Maheshwari kaneri said...

सुन्दर सार्थक रचना...गाँधी जी को शत शत नमन.

संध्या शर्मा said...

दुर्गा पूजा पर आपको ढेर सारी शुभकामनायें ...
सार्थक रचना...गाँधी जी को शत शत नमन...

Rakesh Kumar said...

आपकी सुन्दर कविता के लिए बहुत बहुत आभार.

बापू के बारे में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
परन्तु, विश्व में अधिकतर बापू के बताये
मार्ग का अनुमोदन ही किया गया है.

ऋता शेखर 'मधु' said...

गाँधी जी को शत शत नमन...दुर्गा पूजा पर आपको ढेर सारी शुभकामनायें ...

Dr Varsha Singh said...

संवेदनशील अभिव्यक्ति...
गाँधी जी को शत शत नमन.

कृपया मेरे ब्लॉग्स पर भी आएं-
http://ghazalyatra.blogspot.com/

Dr (Miss) Sharad Singh said...

राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो,
सभी प्यार से कहते बापू !
तुमने हम सबको मार्ग दिखाया,
सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया !

आपने बहुत सुन्दर शब्दों में अपनी बात कही है। शुभकामनायें।

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

बहुत सुन्दर बालकविता ....बापू को शत-शत नमन

Amrita Tanmay said...

उत्कृष्ट भावपूर्ण रचना .बधाई.

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति..

....यहाँ भी कभी आयें :
http://batenkuchhdilkee.blogspot.com/2011/09/blog-post.html

दिगम्बर नासवा said...

शत नमन बापू चरणों में ..

Santosh Kumar said...

सुन्दर श्रद्धांजलि अर्पित की है आपने. अच्छी लगी.

देवेन्द्र पाण्डेय said...

बापू को सुंदर शब्दांजलि दी आपने..बधाई।

Patali-The-Village said...

गाँधी जी को शत शत नमन|
दशहरा पर्व की आप को हार्दिक शुभकामनाएँ|

babanpandey said...

बबली जी...बहुत ही सुन्दर ब्लॉग है आपका ....
बापू को संपित यह कविता अच्छी लगी
मेरे ब्लॉग भी आयें .... 919973927974

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

सुन्दर रचना बबली जी गांधी जी जो हमें दे गए उसका कुछ भी हम उपयोग करें तो बहुत कुछ सुधर जाए .....हमारे सभी मित्रो को आप के साथ साथ विजय दशमी की हार्दिक शुभ कामनाएं -सौभाग्य से कुल्लू में प्रभु श्री राम के दर्शन हुए और मन में आया आप सब के बीच भी इस शुभ कार्य को बांटा जाए .--
माँ दुर्गा सब का कल्याण करें कलकत्ते का दुर्गा पूजा कभी मनाई ?
आभार आप का
भ्रमर ५

जयकृष्ण राय तुषार said...

गाँधी जयंती के अवसर पर सुंदर कविता बधाई और शुभकामनायें

महेन्‍द्र वर्मा said...

भारत माँ को आज़ाद कराया,
रखी देश की शान !

बापू को स्मरण करती सुंदर कविता।
बापू को नमन।

Satish Saxena said...

राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो,
सभी प्यार से कहते बापू !
तुमने हम सबको मार्ग दिखाया,
सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया !

बहुत बढ़िया रचना बापू के प्रति । शुभकामनायें।

S.N SHUKLA said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति ,आभार

amrendra "amar" said...

गाँधी जी को शत शत नमन.
सुन्दर सार्थक रचना.

Asha Joglekar said...

बापू को आपने चढाये श्रध्दा सुमन
हमारा भी उन्हें शत शत नमन ।

Patali-The-Village said...

बहुत सुन्दर सार्थक प्रस्तुति| धन्यवाद|