BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Thursday, August 4, 2011

मेरा शहर

मेरा
शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी साथ मिल-जुलकर रहते थे वहाँ,
अब किसी के पास बात करने का वक़्त कहाँ !

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी बहारों का आशियाना था जहाँ,
अब पतझड़ के पेड़-सा लगता है सुना !

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
वो वक़्त गया जब एक दूजे के लिए जीते,
आज वही लोग सब स्वार्थी बन गए !

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी दोस्त जो लगते थे अपने,
अब सारे लोग अजनबी-से लगने लगे !


मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
आसमाँ है वही, हवाओं में है खुशबू वही,
खो गया है वो प्यार, वे जज़्बात कहीं !

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी फूलों की तरह खिलता था बचपन यहीं,
अब बिखर गया है टूटे दर्पण-सा कहीं !


मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
ख्वाहिश है इसके ज़र्रों में ज़िन्दगी भरूँ,
आने वाले सुनहरे कल के साथ हर खुशियाँ समेटूँ !

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी खोया, कभी पाया, जैसे समंदर की लहर,
रह-रहकर अब सपनों में भी रुलाता मेरा शहर !


36 comments:

amrendra "amar" said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी फूलों की तरह खिलता था बचपन यहीं,
अब बिखर गया है टूटे दर्पण-सा कहीं !

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
ख्वाहिश है इसके ज़र्रों में ज़िन्दगी भरूँ,
आने वाले सुनहरे कल के साथ हर खुशियाँ समेटूँ !
BAHUT KHOOB, BUS AB YAHI ICCHA HAI KI SAHAR RANG NA BADLE ...........PR YAHA TO SAB PARIVERTAN SHEEL HAI ...............KHUBSURAT RACHNA

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

शहर के लोंग बदल गए इसीलिए शहर भी बदला स लगता है ...अच्छी प्रस्तुति

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत ही बढ़िया।


सादर

vidhya said...

बहुत ही बढ़िया
लिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/
अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।

Kunwar Kusumesh said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा
Change is the law of the nature but it has to be in the right direction.

Suresh Kumar said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,कभी फूलों की तरह खिलता था बचपन यहीं,
अब बिखर गया है टूटे दर्पण-सा कहीं !

Babali Ji..ekadam sahee aur sateek rachana..aabhar
welcome to my blog...

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

लोगों से बनाता है शहर और उनके बदलते चरित्र से बदलता है शहर!! अच्छी अभिव्यक्ति!!

Anju (Anu) Chaudhary said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
आसमाँ है वही, हवाओं में है खुशबू वही,
खो गया है वो प्यार, वे जज़्बात कहीं !........................वाह बहुत खूब

अपना शहर ....अपनी वो गालियाँ ....कब परायी हो गई पता भी नहीं चला .....
अपना बीता हुआ वक़्त याद आ गया ...
खुद के शहर छोड़ने का सबब याद आ गया ....(अनु )

वीना श्रीवास्तव said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
आसमाँ है वही, हवाओं में है खुशबू वही,
खो गया है वो प्यार, वे जज़्बात कहीं !

बेहतरीन...

virendra sharma said...

लोगों की वजह से ही शहर शहर होता है .लोग बदल जातें हैं ,शहर छोड़ के चले जातें हैं संगी साथी शहर शहर नहीं रहता ,डगर डगर नहीं रहती .पेड़ पेड़ नहीं रहता ,हवा हवा नहीं रहती .कृपया यहाँ भी आयें नै पोस्ट पर दस्तक दें .शुक्रिया बबली जी ।
http://veerubhai1947।blogspot.com/
शुक्रवार, ५ अगस्त २०११
एक तलब से दूसरी की तरफ जाया जा सकता है ?

vijay kumar sappatti said...

बबली जी

एक ऐसा कविता जिसने शहर के बहाने बहुत कुछ कह दिया है .. मन में बसती हुए शब्द ...

आभार

विजय

कृपया मेरी नयी कविता " फूल, चाय और बारिश " को पढकर अपनी बहुमूल्य राय दिजियेंगा . लिंक है : http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/07/blog-post_22.html

जयकृष्ण राय तुषार said...

बहुत ही खूबसूरत पोस्ट बधाई उर्मि जी

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

kamaal kar diya babli jee

Arvind kumar said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
वो वक़्त गया जब एक दूजे के लिए जीते,
आज वही लोग सब स्वार्थी बन गए !
सुन्दर एहसास....

S.N SHUKLA said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
ख्वाहिश है इसके ज़र्रों में ज़िन्दगी भरूँ,
आने वाले सुनहरे कल के साथ हर खुशियाँ समेटूँ !



बहुत सुन्दर प्रभावशाली प्रस्तुति, सुन्दर अभिव्यक्ति , आभार

Sawai Singh Rajpurohit said...

बहुत भावपूर्ण रचना
बहुत ही बढ़िया...आभार

Rakesh Kumar said...

कमाल की अभिव्यक्ति है आपकी.

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
आसमाँ है वही, हवाओं में है खुशबू वही,
खो गया है वो प्यार, वे जज़्बात कहीं !

आपके प्यार और जज्बात को सलाम.
प्यार और जज्बात होंगें तो शहर फिर से जरूर बस जायेगा.मुझे बताइये मै आपके शहर में कब आऊं.
वैसे 'ब्लॉग जगत' का शहर भी तो आपने बहुत खूबसूरती से बसाया हुआ है.

सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए आभार,बबली जी.

Shikha Kaushik said...

दिल ko छू जाने वाली रचना .आभार

डॉ. मोनिका शर्मा said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी फूलों की तरह खिलता था बचपन यहीं,
अब बिखर गया है टूटे दर्पण-सा कहीं !

Man ke gahare bhav.... Bahut Sunder

G.N.SHAW said...

शायद आधुनिकता का प्रकोप छा गया हो ! अद्भुत , सुन्दर कवीता !

Rachana said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
ख्वाहिश है इसके ज़र्रों में ज़िन्दगी भरूँ,
आने वाले सुनहरे कल के साथ हर खुशियाँ समेटूँ !
shahr sach me badal gayen hai
rachana

Dr Varsha Singh said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी खोया, कभी पाया, जैसे समंदर की लहर,
रह-रहकर अब सपनों में भी रुलाता मेरा शहर !

बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी रचना !
हार्दिक शुभकामनायें !

गिरधारी खंकरियाल said...

शहर भी बदलता रहा और शहरी भी बदलते रहे , अनवरत क्रम में अब हवाएं भी बदल चुकी हैं

S.VIKRAM said...

लोगों से बनाता है शहर और उनके बदलते चरित्र से बदलता है शहर!
very nice lines..:)

Akshitaa (Pakhi) said...

Nice Poem..Happy Friendship Day !!

S.N SHUKLA said...

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,आपकी कलम निरंतर सार्थक सृजन में लगी रहे .
एस .एन. शुक्ल

Dr (Miss) Sharad Singh said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,आसमाँ है वही, हवाओं में है खुशबू वही,
खो गया है वो प्यार, वे जज़्बात कहीं !


बहुत ही कोमल भावनाओं में रची-बसी खूबसूरत रचना के लिए आपको हार्दिक बधाई।

स्वाति said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी फूलों की तरह खिलता था बचपन यहीं,
अब बिखर गया है टूटे दर्पण-सा कहीं !
bahut khoob...

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

आधुनिकता की अंधी दौड़ में गुम हो रहे संबंधों और संवेदनाओं की पीड़ा को भावपूर्ण शब्द देती सुन्दर रचना

Maheshwari kaneri said...

मेरा शहर जो रंग बदलता ही रहा,
कभी फूलों की तरह खिलता था बचपन यहीं,
अब बिखर गया है टूटे दर्पण-सा कहीं !..बहुत सुन्दर प्रस्तुति....मन को छू लिया...

Amrit said...

Very nice.

Amrit said...

I felt very sad too.

Satish Saxena said...

बढ़िया यादें, शुभकामनायें आपको !

सहज साहित्य said...

बहुत भावपूर्ण कविता !जहाँ हम रहते हैं , वहाँ से हमारा जुड़ाव भी आत्मीय हो जाता है

पूनम श्रीवास्तव said...

babli ji
aaj to aapki kavita ek naye jajbaat me jhalki .
bahutit hi sarthak v yatharth chitran kiya hai aapne
bahut bahut badhai
dhanyvaad sahit
ponam

Rajeev Panchhi said...

Babli Ji,
Greetings for the day & have smiling day every day.
Thanks for visiting my blog-Panchhi-the media guru.
Actually these days im bz in the preparations to bring out my new magazine-'NRI ACHIEVERS, based on the indians living abroad & raising the name of our gr8 country.
Iv been going thru ur blog.
Its amazing.
Keep on doing so many things.
Regards,
Kindly convey ur mail id.
char panktiyan arz hen: na chhedo is gulab ko,
mahekne do khyal ko,
ki phul per is,
unki ungaliyon ke nishan hen baaki.
Rajeev Panchhi
panchhi.r@gmail.com
09650777721